बीडी पांडे अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में लगाई हेल्थ एटीएम मशीन

नैनीताल। नैनीताल के बीडी पांडे अस्पताल के फिजियोथैरेपी कक्ष के समीप नौ माह पूर्व लगी हेल्थ एटीएम मशीन मरीजों की सुविधा को देखते हुए आपातकालीन कक्ष में लगा दी गई है। जिससे अस्पताल में आने वाले मरीजों को लाभ मिलने लगा है।

Advertisement

बता दें कि बीते वर्ष मई 2023 में बीडी पांडे अस्पताल में हैल्थ एटीएम मशीन स्थापित की गई थी। मशीन अस्पताल के फिजियोथैरेपी कक्ष के समीप गैलरी में लगाई गई थी। जहां मरीजों का जाना ही नहीं होता था। जबकि हेल्थ एटीएम मशीन एसी जगह लगानी थी जहां से ज्यादा से ज्यादा मरीज उसका लाभ उठा सकते थे। जिससे मरीजों को ना तो डॉक्टर का इंतजार करना पड़ता और ना ही उन्हें घंटों लाइन में खड़ा रहकर अपनी रिपोर्ट लेनी पड़ती। इसकी रिपोर्ट भी दर्ज मोबाइल नंबर पर मिल सकती है। हेल्थ एटीएम मशीन से मरीज कुछ ही मिनट में बीपी, पल्स रेट, वजन समेत दर्जन टैस्ट की रिपोर्ट पा सकता है। लेकिन बीडी पांडे अस्पताल में लगी हेल्थ एटीएम मशीन का अ​धिकतर मरीजों को पता ही नहीं था। जिसके चलते बीते मई से अब तक मात्र 25 लोगों ने हैल्थ एटीएम मशीन का लाभ उठाया था। इस अवयवस्था में सुधार करते हुए पीएमएस की ओर से मशीन को वर्तमान स्थान से हटाकर आपातकालीन कक्ष में स्थापित कर दिया है। जहां मरीज मशीन का लाभ उठाने लगे हैं। पीएमएस डॉ. टीके टम्टा ने बताया कि हैल्थ एटीमए मशीन अस्प्ताल के आपातकालीन कक्ष के बाहर स्थापित कर दी है। पहले ही दिन लगभग पांच मरीजों ने मशीन से जांच की है। बताया कि मशीन के संचालन की जिम्मेदारी आपातकालीन कक्ष में तैनात नर्सों को सौंपी गई है। जो मशीन से जांच के समय मरीजों की मदद करेंगी।

Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement