नयना देवी के दरबार में लगी भक्तों की कतार मंदिर परिसर में हवन का आयोजन

नैनीताल । सर्बजनिन दुर्गा पूजा कमेटी के सहयोग से आयोजित 68वें दुर्गा पूजा महोत्सव में शुक्रवार को चौथ दिन विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम का आयोजित किया गया। नयना देवी मंदिर में हवन यज्ञ, कन्या पूजन के बाद विशाल भंडारी का आयोजन किया गया। मंदिर परिसर में भी मुख्य पुजारी तपन चटर्जी के नेतृत्व में महानवमी पूजन का समापन किया गया।
मां नयना देवी मंदिर में आयोजित हवन यज्ञ में यजमान के रूप वरिष्ठ उपाध्यक्ष त्रिभुवन फ़र्त्याल, महासचिव उमेश मिश्रा कोषाध्यक्ष राकेश कुमार ,भास्कर बिष्ट,शिवराज नेगी ,दिनेश गुरानी, आशीष वर्मा,चंद कुमार दास,सुरेश चौधरी ,भास्कर मौजूद रहे।इसके बाद कन्या पूजन शुरू किया गया। इस दौरान मंदिर गेट स्थित चाट पार्क में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

यह भी पढ़ें 👉  गुरुवार को आर्ट ऑफ लिविंग के हैप्पीनेस वूमेंस कलेक्टिव समूह नैनीताल द्वारा ठंड से राहत को लोगों को गर्म कपड़े वितरित किए
Advertisement
Ad
Advertisement