श्री नंदा देवी महोत्सव में श्री राम सेवक सभा द्वारा विश्व शांति हेतु हवन व कन्या पूजन किया गया

नैनीताल l श्री नंदा देवी महोत्सव में आज श्री राम सेवक सभा द्वारा विश्व शांति हेतु हवन किया गया तथा सभी प्राणी स्वस्थ रहे तथा समृद्ध रहे इसकी कामना की गई । यजमान रहे । महोत्सव का सीधा प्रसारण ताल चैनल तथा यू ट्यूब के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देखा जा रहा है । आज देवी पूजन के साथ हवन हुआ तथा कन्या पूजन डॉ सरस्वती खेतवाल द्वारा किया गया । हवन पंडित भगवती प्रसाद जोशी द्वारा संपन्न कराई गई। सीधा प्रसारण में आज विभिन्न विषयों पर चर्चा के साथ पर्यावरण , युवाओं का प्रोत्साहन ,नंदा देवी के इतिहास सहित नैनीताल पर व्यापक चर्चा हुई । सीधा प्रसारण में अध्यात्म पर भी चर्चा हुई । आज सीधा प्रसारण में राजेंद्र सिंह बिष्ट ,गोपाल रावत ,नवीन भट्ट ,ज्योति कांडपाल ,वंदना पांडे , वीरेंद्र सिंह , बी एस राणा , जस्सी राम , प्रभात साह गंगोला ,प्रॉफ आशीष तिवारी ,प्रॉफ हरीश बिष्ट ,हरीश राणा पहुंचे ।पंच आरती में न्यायाधीश सुभाष उपाध्याय तथा जिलाधिकारी वंदना सिंह शामिल हुए । संचालन प्रॉफ ललित तिवारी ,नवीन पांडे ,हेमंत बिष्ट ,मीनाक्षी कीर्ति ,मृणाल नेगी ने किया पंच आरती के बाद हलुआ का प्रसाद बाटा गया । । संरक्षक गिरीश जोशी ,अध्यक्ष मनोज साह ,अशोक साह ,महासचिव जगदीश बावड़ी , बिमल चौधरी राजेंद्र बिष्ट ,विमल साह एवं मुकेश जोशी ,मोहित लाल सह ,भीम सिंह कार्की ,दिनेश भट्ट ,ललित साह ,घनश्याम लाल साह व्यवस्था पर लगे रहे ।

Advertisement