पंत पार्क में दुकान लगाने को लेकर हुई हाथापाई

नैनीताल l नगर के मल्लीताल स्थित पंत पार्क में दुकान लगाने व लेनदेन को लेकर फड़ व्यवसायियों में जमकर हाथापाई हुई l इस दौरान लोगों की काफी भीड़ जुट गई l बता दें कि पंत पार्क में आए दिन दुकान लगाने को लेकर दुकानदारों में झगड़ा होते रहता है l शुक्रवार को भी दो दुकानदारों में आपसी लेनदेन तथा दुकान लगाने को लेकर जमकर हाथापाई हुई साथ ही डंडे भी चले इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई तथा आसपास के दुकानदारों ने बीच बचाव कर् मामले को किसी तरीके से शांत किया l दुकान लगाने को लेकर पार्क में आए दिन झगड़ा होता है यहां पर हर समय सैलानियों की भीड़ रहती है उसके बाद भी दुकानदार आपस में बढ़ जाते हैं तथा यहां पहुंचे सैलानी भी इनके झगड़े को देखते रह जाते हैं l पंत पार्क के नजदीक पुलिस की चौकी है पार्क में आए दिन झगड़ा होता है लेकिन पुलिस को कुछ पता नहीं होता है l

Advertisement