डीडीहाट के हर्षित गुरुरानी ने भारत सिनेमा के मशहूर रियलिटी शो splitsvilla 16 मै प्रतिभाग लेकर डीडीहाट सहित उत्तराखंड का नाम रोशन किया है

नैनीताल l डीडीहाट के हर्षित गुरु रानी ने भारत सिनेमा के मशहूर रियलिटी शो splitsvilla 16 मै प्रतिभाग लेकर डीडीहाट सहित उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। हर्षित गुरु रानी का शो mtv व जियो हॉट स्टार मैं शुक्रवार शनिवार व रविवार को सायं 7:00 बजे से 8:00 बजे तक आ रहा है। हर्षित गुरु रानी का बचपन से ही सिनेमा के प्रति लगाव रहा है। हर्षित के रियलिटी शो में आने पर उनके परिवार जनो व क्षेत्र की जनता ने खुशी के साथ बधाई दी है। हर्षित कर्मचारी नेता दिनेश गुरु रानी के पुत्र हैं उनकी माता निरंजना गुरु रानी शिक्षिका हैं। उनकी दादी लीलावती गुरु रानी वउनके दादा स्वर्गीय तारा दत्त गुरू रानी प्रधानाचार्य रहे हैं। हर्षित गुरु रानी ने अपनी उपलब्धि के लिए अपने माता-पिता भाई-बहन मित्रों व शुभ चिंतकों का आभार प्रकट किया है।

यह भी पढ़ें 👉  नशामुक्ति केन्द्र, तपस्थली द्वारा उडाई जा रही नियमों की धज्जियां

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad