हल्द्वानी में सीजीएचएस वेलनेस सेंटर खोले जाने एंव दून सीजीएचएस के तहत आयुर्वेदिक चिकित्सा सेवा यूनिट शूरू किये जाने” क़ी सात साल से लंबित मांगो को स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्वीकृति प्रदान किये जाने पर “दून केंद्रीय पेंशनर्स एसोसिएशन” ने हर्ष व्यक्त किया है

Advertisement

हल्द्वानी l हल्द्वानी में सीजीएचएस वेलनेस सेंटर खोले जाने एंव दून सीजीएचएस के तहत आयुर्वेदिक चिकित्सा सेवा यूनिट शूरू किये जाने” क़ी सात साल से लंबित मांगो को स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्वीकृति प्रदान किये जाने पर “दून केंद्रीय पेंशनर्स एसोसिएशन” ने हर्ष व्यक्त किया है तथा इसे संगठन के सघन प्रयासों की बड़ी जीत बताते हुए केन्द्र सरकार क़ा आभार व्यक्त किया है़ साथ ही सीजीएचएस जोनल इंचार्ज डा.जानकी जंगपांगी द्वारा मंत्रालय के आदेशों के विपरीत उक्त संवेदनशील मामले में केंद्रीय रक्षा एंव पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट को पत्र द्वारा गलत जानकारी देकर भ्रमित करने एंव मामले को पुनः ठंडे बस्ते में डालने के प्रयास की कड़ी भर्त्सना करते हुए अपर निदेशक के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने का निर्णय लिया गया! एसोसिएशन अध्यक्ष रवींद्र सेमवाल क़ी अध्यक्षता में कार्यकारिणी की 20 सुभाष रोड़ स्थित सीपीडब्लूडी गेस्ट हाऊस सभागार में संपन्न हुई बैठक में महासचिव एस एस चौहान ने बताया कि केद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा देशभर में सीजीएचएस वेलनेस सेंटर खोले जाने हेतु अनुमोदित किये गये 21 शहरों में हल्द्वानी को भी शामिल किया गया है़ इस क्रम में सभी संबंधित अपर निदेशकों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निदेशालय द्वारा निर्देशित किया गया है! इसके अलावा संगठन के निरंतर प्रयासों के चलते केंद्रीय आयूष मंत्रालय द्वारा नियुक्त आयुर्वेदिक चिकित्सक द्वारा विगत दिनों कार्यभार ग्रहण किये जाने से प्रदेश सीजीएचएस के 60 हजार से अधिक दून सीजीएचएस के वंचित लाभार्थियों को अतिशीघ्र आयुर्वेदिक चिकित्सा सुविधा दून सीजीएचएस के तहत मिलनी शूरू हो जाएगी जिससे प्रदेश के हजारों बुजुर्ग पेंशनर लाभान्वित होंगे! xxx बैठक में एक अन्य प्रस्ताव द्वारा 13 सदस्यों को मनोनीत करते हुए कार्यकारिणी का विस्तार किया गया जिनमें के पी मैठानी, डी पी बहुगुणा, स्वामी एस चन्द्रा,नील कंठ जोशी जयानन्द,योगेंद्र सिंह खत्री,राजेंद्र प्रसाद,सत्यनारायण डंगवाल, विनोद चमोली, श्रीकांत विमल, बलवीर राणा, श्रीमती मधु अरोड़ा एंव श्रीमती वरिंदर कौर को शामिल किया गया! xxx साथ ही जोनल एडवाइजरी कमेटी में रवींद्र दत्त सेमवाल, एस एस चौहान एंव बी एस नेगी तथा लोकल कमेटी हेतु डी डी 1 में के पी मैथानी व नीलकंठ जोशी, डी डी 2 में डी पी बहुगुणा व श्रीकांत विमल तथा डी डी 3 में पी के सिंह व राजेंद्र प्रसाद को मनोनीत किया गया! xxx बैठक में संगठन हितों के विपरीत कार्य करने व अनुशासन हीनता करने वाले तत्वों की घोर निन्दा क़ी गई एंव प्रभावी कार्यवाही किये जाने का निर्णय लिया गया! अंतिम प्रस्ताव द्वारा श्रीनगर एंव हरिद्वार में सीजीएचएस वेलनेस सेंटर खोले जाने क़ी मांग की गई l बैठक में संरक्षक एन एन बलूनी, संयोजक बी एस नेगी, उपाध्यक्ष आई एस पुंडीर, ए के शंकर,ए के उनियाल, आर एस भंडारी एंव आर पी उनियाल ने विचार व्यक्त किये एंव उक्त सभी सदस्यगण उपस्थित थे l

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement