हरमन माइनर भीमताल की टीम ने मुकाबला जीता

नैनीताल l सी आर एस टी ओल्ड बॉइज एसोसिएशन द्वारा आयोजित तथा दी नैनीताल बैंक लिमिटेड द्वारा प्रायोजित एच एन पांडे मेमोरियल चिल्ड्रन इंडिपेंडेंस डे कप फुटबॉल टूर्नामेंट का दूसरा मैच हरमन माइनर भीमताल दी विटी स्कूल भवाली के मध्य खेला गया । मध्यांतर तक हरमन माइनर स्कूल भीमताल 8 गोल करने में कामयाब हुई तथा अंत में भीमताल ने मैच को 11 शून्य से जीत कर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया है । विजेता टीम की ओर से जर्मन माइनर की तरफ से सौहार्द ने 4 , आयुष ने 3, मनीष ने 2 ,रक्षित ने एक तथा वैभव ने एक गोल किया । दी बीटी भवाली कोई गोल नहीं कर सकी । रेफरी बृजेश सिंह ,नकुल बिष्ट ,अपूर्व रहे।कल का मुकाबला आर एस एस वी निशांत तथा सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के मध्य खेला जाएगा

Advertisement