ऑल सेंट्स कॉलेज में हरेला पर्व धूमधाम से मनाया गया

नैनीताल l ऑल सेंट्स कॉलेज, नैनीताल में आज पारंपरिक पर्व हरेला को बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। विद्यार्थियों ने विद्यालय परिसर में विभिन्न पौधों के सप्लिंग्स रोपित किए और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।पर्यावरण संरक्षण और सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में कक्षा 1 से 12 तक के आवासीय विद्यार्थियों ने भाग लिया।
कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों ने इस पर्व के लिए 7 जुलाई को बीज बोए थे, जो अब हरेले के रूप में उग आए थे। आज के कार्यक्रम में इन हरेलों को विधिवत काटा गया और विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अंजना रिचर्ड्स द्वारा बच्चों के सिर पर रखकर उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया गया। यह परंपरा समृद्धि, शुभता और प्रकृति के प्रति सम्मान का प्रतीक मानी जाती है।
प्रधानाचार्या ने इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हरेला केवल एक पर्व नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, प्रकृति और जीवन शैली का प्रतीक है। उन्होंने सभी को अधिकाधिक वृक्षारोपण करने और पर्यावरण की रक्षा हेतु प्रेरित किया।
हरेला पर्व, विशेषकर उत्तराखंड में, हरियाली और नवजीवन का प्रतीक माना जाता है। ऑल सेंट्स कॉलेज द्वारा किया गया यह आयोजन बच्चों को न केवल अपनी सांस्कृतिक विरासत से जोड़ता है, बल्कि उन्हें प्रकृति के संरक्षण के प्रति भी जागरूक करता है।