चैत्र नवरात्रि एवं नववर्ष पर निकटवर्ती हनुमानगढ़ मैं होंगे धार्मिक अनुष्ठान

नैनीताल l चैत्र नवरात्रि एवं नववर्ष (विक्रम संवत २०८२) के पावन अवसर पर श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर, हनुमानगढ़ नैनीताल में विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान निम्नवत आयोजित होंगे l अखण्ड एक नाम कीर्तन (श्री राम जय राम जय जय राम)
रविवार दि. ३० मार्च २०२५ (प्रतिपदा) प्रातः १० बजे से शनिवार दि. ०५ अप्रैल २०२५ (अष्टमी) प्रातः १० बजे तक। रामायण (श्रीरामचरितमानस) पाठ
शनिवार, दि. ०५ अप्रैल २०२५ (अष्टमी) प्रातः १० बजे से रविवार, दि. ०६ अप्रैल २०२५, दोपहर ०२:०० बजे तक। प्रसाद (भंडारा) वितरण
रविवार, दि. ०६ अप्रैल २०२५, प्रातः १०:०० बजे से। श्री हनुमान जन्म महोत्सव: शनिवार, दि. १२ अप्रैल २०२५ (शुक्ल प्रतिपदा) हनुमान चालीसा पाठ: प्रातः ०९ बजे से सायं ०४ बजे तक।
सुंदरकांड पाठ: सायं ०४ बजे से।
प्रसाद (भंडारा) वितरण: प्रातः १० बजे से

यह भी पढ़ें 👉  अन्तर सदनीय कनिष्ठ ब्वॉयज फुटबॉल टूर्नामेंट पर सागवान सदन का कब्जा

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement