धूप बत्ती, अगर बत्ती तथा गुलाल बनाने की हैंड्स ऑन कार्यशाला का आयोजन किया गया

नैनीताल l देवभूमि उद्यमिता योजना, उत्तराखंड के अंतर्गत आयोजित बारह दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम के पांचवे दिन आज 22 मार्च ,2025 को प्रतिभागियों के लिए धूप बत्ती, अगर बत्ती तथा गुलाल बनाने की हैंड्स ऑन कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में प्रतिभागियों को गोबर पाउडर, फूलों के पाउडर तथा सुगंध से अगर बत्ती तथा धूप बत्ती बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। श्रीमती हेमा डंगवाल ट्रेनर केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं द्वारा देव भूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत उद्यमिता विकास कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे प्रतिभागियों को अगर बत्ती तथा धूप बत्ती बनाना सिखाया गया, इस दौरान प्रतिभागियों ने श्रीमती डंगवाल की सहायता से अगर बत्ती, धूप बत्ती तथा गेंदा के फूल से गुलाल बनाया गया।इस कार्यक्रम का संचालन डाॅ0विजय कुमार समन्वयक देवभूमि उद्यमिता केन्द्र, वाणिज्य विभाग,डी0एस0बी0परिसर,नैनीताल द्वारा करते हुए प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए परियोजना अधिकारी श्री अभिषेक नंदन , डॉ.भूपेंद्र मेहरा तथा ट्रेनर श्रीमती हेमा डंगवाल एवं प्रतिभागियों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। उद्यमिता विकास कार्यक्रम के पांचवे दिन प्रथम सत्र में डॉ.विजय कुमार द्वारा अवसर पहचान विषय पर विस्तार से व्याख्यान दिया । डॉ.भूपेंद्र मेहरा तथा श्री अभिषेक नंदन द्वारा प्रतिभागियों को उद्यमिता विषय पर विस्तार से व्याख्यान दिया । दूसरे सत्र में श्रीमती हेमा डंगवाल द्वारा गोबर,फूलों से धूप बत्ती,अगरबत्ती एवं गुलाल बनाने के विषय पर व्याख्यान दिया तथा हैंड्स ऑन ट्रेनिंग करवाए गई।
आज के कार्यक्रम में डाॅ0भूपेन्द्र मेहरा, श्री अभिषेक नंदन तथा कार्यक्रम के समन्यवक डाॅ0विजय कुमार के साथ-साथ कार्यशाला में प्रतिभाग कर रहें प्रतिभागी उपस्थित रहे।

Advertisement