सैलानियों का वाहन पहाड़ी से टकराया, चार घायल एक को किया हल्द्वानी रेफर


नैनीताल। लुधियाना से सरोवर नगरी घूमने आ रहे सैलानियों का टैंपो ट्रेवलर गाड़ी अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकरा गई। वाहन के पहाड़ी से टकराने के कारण चार सैलानी गम्भीर रूप से घायल हो गए। बीडी पांडे अस्पताल में उपचार के बाद एक को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। शुक्रवार की दोपहर में लुधियाना से टैम्पो ट्रेवलर में सैलानी घूमने सरोवर नगरी आ रहे थे। रूसी बाईपास के पास मोड़ में चालक वाहन के स्टेयरिंग को पूरा नहीं घुमा पाया। जिसके चलते वाहन पहाड़ी से जा टकराया। इस दौरान वाहन के अंदर बैठे तीन सैलानियों समेत एक बच्चा भी चोटिल हो गया। जिसके बाद राहगीरों की मदद से घायलों को बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया गया। पीएमएस डॉ. एलएमएस रावत ने बताया कि रधवेश, राजदीप, हरप्रीत, बीना, निशा को प्राथमिक उपचार देकर छुट्टी दे दी गई है। जबकि सात वर्षीय रेयान के सिर में चोट होने के कारण उसे छुट्टी दे दी है।

Advertisement