उत्तराखंड ग्रामीण बैंक चांदनी चौक घुड़दौड़ा द्वारा विद्यार्थियों को बैंकिंग एवं भविष्य में सफलता के लिए ज्ञानार्जन कार्यक्रम।
नैनीताल l उत्तराखंड ग्रामीण बैंक चाँदनी चौक घुड़दौड़ा द्वारा शुक्रवार को राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फूलचौड़, देवलचौड़ में एक वित्तीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए शाखा प्रबंधक अनुराधा द्वारा बैंक की जमा एवं बीमा योजनाओं की जानकारी विद्यार्थियों और विद्यालय स्टॉफ को दी गई।उनके द्वारा डिजिटल बैंकिंग के लाभ तथा बरती जाने वाली सावधानियो के बारे में भी अवगत कराया गया। शिक्षकों हेतु बैंक की कार, भवन और ओवर ड्राफ्ट ऋण योजनाओं की भी जानकारी दी गई। बैठक को उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के वित्तीय जागरूकता सलाहकार बी डी नैनवाल द्वारा भी संबोधित करते हुए सलाह दी गई कि किसी भी व्यतिगत जानकारी यथा ओटीपी, एटीएम न0, सी वी वी नम्बर आदि किसी भी दशा में शेयर न करें। इस प्रकार किसी भी प्रकार के साइबर अपराध से सुरक्षित रह सकते हैं। विद्यालय की ओर से मैडम अनुपम द्वारा भी ज्ञानवर्धन जानकारियां दी गई। सभा में मैडम हेमा नेगी,रेणु भट्ट, अर्चना सिपाल, ज्योतिका भारती आदि उपस्थित रहे।