नारी शिल्प मंदिर इंटर में गुरु वंदन कार्यक्रम कार्य किया गया

देहरादून I आज दिनांक 26 जुलाई 2025 को भारतीय शिक्षण मंडल (उत्तराखण्ड प्रांत) के तत्वावधान में नारी शिल्प बालिका इंटर कॉलेज, देहरादून में गुरु वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया,
सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया तत्पश्चात कार्यक्रम संयोजक नीरज उनियाल ने कार्यक्रम आयोजन करने की विषय वस्तु पर प्रकाश डालते हुए सभी का स्वागत किया, तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्यवक्ता स्वामी एस. चंद्रा ने गुरु वंदन पर पूर्ण अपना वक्तव्य रखा तथा वेदव्यास पूजन विधि एवं गुरुओं के प्रति सम्मान करने का अनुरोध किया, स्वामी ने बताया गुरुओं को गुरुजनों का सम्मान करने से ही विद्या का संचार होता है, गुरु ही अंधकार से उजाले को लेकर जाता है,
इसके पश्चात प्रधानाचार्य के साथ ही समस्त अध्यापिकाओं को छात्राओं द्वारा चरणस्पर्श करते हुए पुष्प अर्पित किए और अध्यापिकाओं ने उनके सिर पर हाथ रखकर आशीष दिया,
यह दृश्य देखने लायक था जहां छात्रायें अपने गुरुओं को चरणस्पर्श करते हुए प्रणाम कर रहे एवं पुष्प अर्पित कर रहे थे वहीं शिक्षिकाओं के चेहरे के भाव अपने आप दिखाई दे रही थी, खुशी मन से वह आशीर्वाद दे रहे थे,
कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं प्रधानाचार्य श्रीमती मोना बाली शर्मा ने सुंदर कार्यक्रम करने के लिए स्वामी जी एवं नीरज उनियाल जी को धन्यवाद देते हुए सभी को पुनः इसी प्रकार के कार्यक्रम आयोजन करने हेतु आवाहन किया तथा तीज उत्सव पर सभी का अभिवादन किया,
इस अवसर पर विद्यालय परिवार की शिक्षिकाएं श्रीमती शीतल, श्रीमती शक्ति बिष्ट, श्रीमती सुषमा कोहली, पूनम डबराल, शर्मिला कोहली, पूनम कनौजिया, सुधारानी शर्मा, विजय लक्ष्मी, गीता कुमार, मीनू गुप्ता रेनू जोशी, कृष्ण ममगांई एवं सीमा सिंह उपस्थित थे I