नगर में गुरु पूर्णिमा पर होंगे कार्यक्रम


नैनीताल l गुरु पूर्णिमा का पर्व 13 जुलाई को मनाया जाएगा इस मौके पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे नगर के सुख निवास बौद्ध मठ में तिब्बती समुदाय द्वारा अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे सुबह 8 बजे से 10 बजे तक पूजा-अर्चना होगी व प्रसाद वितरण होगा तथा शाम को तिब्बती बाजार के समक्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे l इसके अतिरिक्त भी नगर में अनेक स्थानों पर गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया जाएगाl अधिवक्ता सुयश पंत ने बताया कि आषाढ़ माह की पूर्णिमा पर महर्षि वेदव्यास का जन्म हुआ था, इसलिए इसे व्यास पूर्णिमा भी कहते हैं. इस दिन से ऋतु परिवर्तन भी होता है. इस दिन शिष्य अपने गुरु की विशेष पूजा करते हैं।
गुरु पूर्णिमा खास तौर पर वर्षा ऋतु में मनाने के पीछे भी एक कारण है। क्योंकि इन चार माह में न अधिक गर्मी और न अधिक सर्दी होती है। यह समय अध्ययन और अध्यापन के लिए अनुकूल व सर्वश्रेष्ठ है। इसलिए गुरु चरण में उपस्थित शिष्य ज्ञान, शांति, भक्ति और योग शक्ति को प्राप्त करने हेतु इस समय का चयन करते हैं। वैसे तो हर दिन गुरु की सेवा करनी चाहिए लेकिन इस दिन हर शिष्य को अपने गुरु की पूजा कर अपने जीवन को सार्थक करना चाहिए।

Advertisement