गुरु मां लोहड़ी उत्सव 11 जनवरी को

वॉइस ऑफ़ पंजाब के सिंगर मनीष कबीर मचाएंगे धमाल ।
पंजाबी मेधावी बच्चों का होगा सम्मान ।
200 बच्चे देंगे मंच से पंजाबी लोहड़ी पर प्रस्तुति।

हल्द्वानी l पंजाबी जनकल्याण समिति द्वारा रामपुर रोड स्थित शकुंतलम लान में 11 जनवरी को शाम 5:00 बजे से गुरु मां लोहड़ी उत्सव का आयोजन धूमधाम से किया जा रहा है, जिसमें वॉइस ऑफ़ पंजाब के सिंगर मनीष कबीर द्वारा मंच पर धमाकेदार पंजाबी थीम पर प्रस्तुति दी जाएगी ।
कार्यक्रम संयोजक हरिमोहन अरोड़ा ने बताया कि संस्था हर साल लोहड़ी उत्सव को धूमधाम से मनाती आई है, इस साल भी संस्था खूब धूमधाम से लोहड़ी उत्सव का आयोजन कर रही है । मंच पर विभिन्न डांस एकेडमी द्वारा लगभग 200 बच्चे अपनी प्रस्तुति पंजाबी लोहड़ी थीम पर देंगे ।
सहसंयोजक राजीव बग्गा ने जानकारी देते हुए बताया कि समाज में उल्लेखनीय कार्य करने वाली संस्थाओं को हल्द्वानी पंजाबी जनकल्याण समिति द्वारा स्व. प्यारा चंद ढींगरा स्मृति संस्था सम्मान से सम्मानित किया जाएगा ।
अध्यक्ष प्रदीप कक्कड़ ने बताया कि लोहड़ी उत्सव में दसवीं और बारहवीं में जिन पंजाबी बच्चों ने 85% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं उन्हें स्व. रमेश चंद्र मोंगा की स्मृति में आम्रपाली युनिवर्सिटी द्वारा मेधावी सम्मान से सम्मानित किया जाएगा ।
महामंत्री मुकेश ढींगरा ने बताया कि जिन नवजात बच्चों एवं जिन नव विवाहित पंजाबी जोड़ों की पहली लोहड़ी है उनके साथ संस्था लोहड़ी प्रज्जवलन करेगी एवं उनको उपहार भी दिए जाएंगे ।
संस्था उपाध्यक्ष संजीव आनन्द ने बताया की संस्था के लगभग 50 से ज्यादा कार्यकर्ता, युवा एवं पंजाबी वूमेन क्लब की महिलाएं लोहड़ी उत्सव को सफल बनाने में अपनी भागीदारी दे रहे हैं । प्रेस वार्ता में कार्यक्रम संयोजक हरिमोहन अरोड़ा, संरक्षक सुभाष मोंगा, अध्यक्ष प्रदीप कक्कड़, महामंत्री मुकेश ढींगरा, उपाध्यक्ष संजीव आनंद, संरक्षक सुभाष मोंगा, उमंग वासुदेवा, संदीप गांधी, महेश आहूजा, राजीव मल्होत्रा, रश्मि राजपाल, अर्चना गुलाटी, अवनीश राजपाल, कनिष्क धींगरा, शिखर आहूजा, आदि उपस्थित थे ।

यह भी पढ़ें 👉  व्यापारी नेता डॉक्टर प्रमोद गोल्डी द्वारा अपने माता-पिता एवं बाबा दादी की स्मृति में तीन स्वर्ण पदक प्रायोजित किये

हरिमोहन अरोड़ा मोना
कार्यक्रम संयोजक
9917130303

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement