गुरु अर्जुन देव शहीदी दिवस पर निकाला नगर कीर्तन, अखाड़े के कलाकारों ने दिखाए हैरतअंगेज करतब

नैनीताल l सिखों के पांचवें गुरु अर्जुन देव के शहीदी दिवस पर भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। पंच प्यारे की अगुवाई में गुरु ग्रंथ साहिब समेत गुरु अर्जुन देव की झांकी बेहद आकर्षक रही। इस दौरान अखाड़ों के कलाकारों ने हैरतअंगेज करतब दिखाकर लोगों को दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया जबकि झांकियों के माध्यम से नशामुक्ति व बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ को संदेश दिया गया। इस दौरान जो बोले साे निहाल, सतश्री अकाल से पूरा शहर गुंजायमान रहा।
शनिवार को मल्लीताल स्थित गुरु सिंह सभा में अखंड साहब के पाठ के बाद दीवान साहेब सजाये गए। जिसके बाद हजूरी रागी परमजीत सिंह ने गुरु की महिमा का बखान कर संगत को निहाल किया। गुरुद्वारे में आयोजित गुरु लंगर में स्थानीय लोगो समेत पर्यटकों ने प्रसाद ग्रहण किया। जिसके बाद बैंड बाजे के साथ गुरुद्वारे से भव्य नगर कीर्तन निकाला गया। शोभायात्रा में गुरुग्रथ साहेब की अगुवाई कर रहे पंच प्यारे के साथ ही तरणतारन व अमृतसर के कलाकारों की झांकी मनमोहक रही। बरेली, हल्द्वानी व रुद्रपुर से पहुंचे कीर्तनी अखाड़े ने भजन कीर्तन गाकर संगत को निहाल किया। बरेली व बाजपुर के अखाड़ा कलाकारों ने हैरतअंगेज करतबों से सभी को हैरान कर दिया। मालरोड से तल्लीताल डांठ और वापस गुरुद्वारे में शोभायात्रा का समापन हुआ। इस दौरान सभा के अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह, सचिव अमरप्रीत सिंह नोनू, मनप्रीत सिंह, जसप्रीत सिंह, गगनदीप सिंह, गुरविंदर सिंह, गुरजीत सिंह, संदीप सिंह, जसबीर सिंह, जगजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, हरिंदर सिंह, मान सिंह, अमरजीत सिंह, सुखविंदर सिंह आदि थे।

यह भी पढ़ें 👉  नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि उत्तराखंड में विद्यालयों को मर्ज अथवा बंद करने का निर्णय न सिर्फ शिक्षा विरोधी है, बल्कि यह भारत के संविधान के अनुच्छेद 21 A, शिक्षा का अधिकार अधिनियम (RTE ACT 2009) और नीति-निर्देशक तत्वों के अनुच्छेद 46, सामाजिक न्याय की मूल भावना का स्पष्ट अवहेलना है।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement