तिब्बती मार्केट मैं सामूहिक पूजा अर्चना हुई

नैनीताल l बुधवार क सामूहिक पूजा मल्लीताल स्थित तिब्बती मार्केट में स्थानीय तिब्बती महिला संगठन द्वारा आयोजित किया गया । 2 मिनट का मौन रखकर उन सभी पूजनीय दिवंगत आत्माओं के लिए जिनहोने तिब्बत के आज़ादी के लिए अपने प्राणों की बलिदान दिया। उस के पश्चात उन सभी महान आत्माओं के तिब्बत में पुनर्जन्म के भी प्रार्थना और पूजा की गई। तिब्बत की मसले की शीघ्र समाधान और विश्व शांति के लिए भी पूजा की गई। आज के सामूहिक पूजा में स्थानीय तिब्बती महिला संगठन के उपाध्यक्ष सोनम छोएडॉन, सचिव रिंजिन छोएजोम, PRO तेनजिन ल्हाडॉन, छिरिंग पेलकी, केलसंग यांगडोन, सेवांग ल्हामो, केलसंग वांगमो, डोल्मा छोएजोम, सोनम नॉर्ज़ोंम, लहाकपा गयालपो, तेनजिन लोडो, तेनजिन जिगमें आदि शामिल थे।
Advertisement