सीबीएसई 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम में रक्षिका लर्निंग हब के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन

नैनीताल l सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम में ऊंचा पुल स्थित रक्षित लर्निंग हब से कोचिंग प्राप्त कर रहे छात्र छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया है। जिसमें दसवीं के मानस रावत ने 95%, नवेशनी बरगली 93%, उज्जवल रौतेला 88%, कुशाग्र नेगी 87% सहित सभी छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया है। यहां बताते चलें की रक्षिका लर्निंग हब कोचिंग केंद्र की संचालक इंजीनियर रेनू नैनवाल मेवाड़ी ने देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान बनस्थली विद्यापीठ से मास्टर आफ टेक्नोलॉजी की डिग्री प्राप्त की है एवं स्वयं का रोजगार स्थापित करते हुए सभी युवाओं के लिए एक आदर्श प्रस्तुत किया है। इससे एक संदेश तो स्पष्ट जाता है की सरकार द्वारा चलाई जारी विभिन्न रोजगार परक योजनाओं का लाभ लेते हुए सरकारी, गैस सरकारी नौकरियों के पीछे ना भागते हुए खुद का व्यवसाय चलाते हुए भी हम सफलता प्राप्त कर सकते हैं। कोचिंग में पढ़ाई कर रहे समस्त छात्र-छात्राओं के अभिभावकों द्वारा ई0 रेनू नैनवाल मेवाड़ी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया है।

Advertisement