ग्राम सभा रैपड़-तड़कोट ने एकजुटता से चुना नया ग्राम प्रधान, शिवराज होंगे से मुखिया

अल्मोड़ा। जिले के जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र में लोकतंत्र की एक मिसाल पेश करते हुए ग्राम सभा रैपड़-तड़कोट के ग्रामीणों ने नामांकन के अंतिम दिन आयोजित खुली बैठक में शिवराज सिंह बिष्ट को सर्वसम्मति से ग्राम प्रधान चुन लिया। यह निर्णय न केवल ग्रामवासियों की एकता और सूझबूझ को दर्शाता है, बल्कि मजबूत लोकतांत्रिक मूल्यों की एक सशक्त तस्वीर भी प्रस्तुत करता है।
विधायक मोहन सिंह मेहरा की मौजूदगी में हुई इस ऐतिहासिक बैठक में ग्रामीणों ने एकमत से शिवराज सिंह को अपना समर्थन दिया। विधायक मेहरा ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि जब ग्रामवासियों के बीच आपसी विश्वास और एकजुटता होती है, तो लोकतंत्र और भी मजबूत होता है। उन्होंने इसे विकास और पारदर्शिता की दिशा में एक सकारात्मक कदम बताया।
ग्राम प्रधान चुने जाने पर शिवराज सिंह बिष्ट ने सभी ग्रामवासियों का दिल से आभार व्यक्त किया और भरोसा दिलाया कि वे सभी के विश्वास पर खरा उतरेंगे। उन्होंने कहा कि गांव के चहुँमुखी विकास के लिए वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करेंगे।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही, जिनमें तारा सिंह मेहरा, देवेंद्र सिंह, हरिश सिंह रावत, गणेश सिंह गवत, जगत सिंह, अमर सिंह, गोपाल सिंह, आन्नद सिंह, कुंवर सिंह, खुशाल सिंह, रमेश सिंह, बचीराम, सुन्दर राम, हिमंत राम, तिलोक सिंह, दीवान सिंह, प्रताप सिंह, नन्दन सिंह, दीपक सिंह, राजू, मदन सिंह, चन्दन सिंह, आशीष सिंह, शेर सिंह, मोहन सिंह सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Advertisement