ग्राम पंचायत डालकनिया में बुजुर्ग सम्मान समारोह आयोजित किया

नैनीताल l ग्राम पंचायत डालकनिया में बुजुर्ग सम्मान समारोह आयोजित किया l आयोजक पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हरीश पनेरु ने बताया कि हर वर्ष मनाया जाता जिससे ग्रामीण जनता बढ़चढ़ भागीदारी करती है आज कल के बच्चों को माता पिता सेवा करने वाले की तारीफ करके समाज में जागरूकता पैदा कियी गयी सामाजिक पारिवारिक और सरकारी सेवा बेहतरीन प्रदर्शन करने के श्री हरीश चंद्र पनेरु कुमाऊनी सांस्कृतिक विरासत को जीवित रखने वाले श्री दिवान सिंह चुलगायी, श्री लाल सिंह बिष्ट, देवताओं को परम्परा को जीवित रखने वाले श्री पान देव पनेरु पुजारी जी ,प्रताप सिंह बिष्ट ,मोहन सिंह बिष्ट, ग्रहणी के साथ खेत पाती काम कर ने वाली श्रीमती भागीरथी देवी ,श्रीमती भगवती देवी, ग्रामीण क्षेत्र में सुख दुख में अहम भूमिका निभाने वाले श्री जगन्नाथ पनेरु ,श्री लाल मणि पनेरु तथा सबसे ज्यादा ,पिछले साल के सम्मान से दौरान गम्भीर रूप बिमारी चल रहे अब ठीक हुए श्री नंदा बल्लभ पनेरू तथा पीठ के दर्द के बाद भी निरंतर सेवा करने वाले श्री गोपाल दत्त पनेरू आदि को सम्मान समारोह में अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया तथा सभी बुजुर्गों ने अपने अनुभव साझा किए तथा नई पीढ़ी को संबोधित करते हुए सांस्कृतिक विरासत परंपरा रीति-रिवाजों को जीवित रखने अति आवश्यकता बताई तभी आगे हमारी पहचान बनी रहेगी पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हरीश पनेरू ने कहा कि सम्माननीय सभी बुजुर्ग 75 से 90 वर्ष के हैं तथा आज तक खेतों में काम करने के साथ साथ-साथ बिल्कुल ठीक से सामाजिक पारिवारिक जीवन सुखमय जी रहे हैं इस अवसर पर श्री संदीप परगांई श्री भोलानाथ कुड़माई , क्षेत्र पंचायत सदस्य ललित भट्ट ,श्री कशब भट्ट ,श्री गिरीश पनेरु, शिक्षक डाक्टर मुरली भट्ट, श्री मुकेश भट्ट, शिक्षा भारती विद्यापीठ प्रबंध खटीमा के
विनय पांडे ,शंकर पनेरु ,ललित पनेरु, सामाजिक कार्यकर्ता एन एस बर्गली, चंदन सिंह बिलौगर ,डूंगर पनेरु ,भवानी सिंह बिष्ट ,हरी राम ,प्रताप राम, गणेश राम ,दीपक पनेरु ,सामाजिक कार्यकर्ता रामदत्त पनेरू, सतीश पनेरु, लीलाधर पनेरु ,नारायण दत्त पनेरू, सुरेश पनेरु, हेम पनेरू सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्रो की जनता जागरूक सामाजिक कार्यकर्ता सैकड़ों महिलाएं विकलांग जन बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए कार्यक्रम का संचालन राम लीला कमेटी अध्यक्ष श्री पूरन पनेरू ने किया l

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस पार्टी ने नगर निकाय चुनाव के लिए की पहली सूची जारी। पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं को दी तरहीजः- मथुरादत्त जोशी
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement