राज्यपाल उत्तराखंड ले.जन. गुरमीत सिंह (सेवा. नि.) 27 और 28 अक्टूबर, 2025 दो दिवसीय जनपद नैनीताल भ्रमण पर आ रहे हैं।
नैनीताल । अपर जिलाधिकारी नैनीताल विवेक रॉय ने अवगत कराया कि राज्यपाल उत्तराखंड ले.जन. गुरमीत सिंह (सेवा. नि.) 27 और 28 अक्टूबर, 2025 दो दिवसीय जनपद नैनीताल भ्रमण पर आ रहे हैं।
प्राप्त सूचनानुसार माननीय राज्यपाल 27 अक्टूबर, 2025 (सोमवार) को अपराह्न 1:00 बजे पुलिस लाइन हेलीपैड, चंबा, टिहरी गढ़वाल से कैलाखान, हेलीपैड, नैनीताल (राज्य हेलीकॉप्टर द्वारा) के लिए प्रस्थान करेंगे और अपराहन 1:30 बजे कैलाखान, हेलीपैड, नैनीताल पहुंचेंगे। वहॉ से कार द्वारा प्रस्थान कर अपराह्न 13:55 बजे राजभवन, नैनीताल पहुंचेंगे। रात्रि विश्राम राज भवन नैनीताल में करेंगे। 28 अक्टूबर, 2025 (मंगलवार) को राज्यपाल अपराह्न 2:00 बजे राजभवन, नैनीताल से कैलाखान के लिए प्रस्थान (कार द्वारा) कर अपराह्न 2:30 बजे हैलीकॉप्टर से जीटीसी हेलीपैड, देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।
Advertisement










