राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड की वर्तमान में चल असहयोग आंदोलन के तहत राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड की एक गूगल मीट हुई
नैनीताल l राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड की वर्तमान में चल असहयोग आंदोलन के तहत राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड की एक गूगल मीट हुई और आगामी रणनीति तय की गई और सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि विभाग के द्वारा कोई भी परीक्षा आयोजित की जाती है/ सरकार द्वारा कोई परीक्षा आयोजित की जाती है तो राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड का कोई भी सदस्य उसमें प्रतिभाग नहीं करेगा । राजकीय शिक्षक संघ ने सरकार की संगठन के प्रति जो नकारात्मक उपेक्षा का भाव है वह स्वीकार्य नहीं है और संगठन ने कठोर निर्णय लिया कि 14 सितंबर को विभागीय सीधी भर्ती का तर्पण 13 जनपदों में किया जाएगा और बड़ा कार्यक्रम जनपद हरिद्वार में माँ गंगा के पवित्र घाट पर तर्पण किया जाएगा ।संगठन ने सामूहिक निर्णय लिया कि 17 सितम्बर को ढोल दमाऊँ के साथ सचिवालय/मुख्यमंत्री आवास घेराव किया जाएगा जिसमें लगभग 20000 शिक्षक उपस्थित रहेंगे तथा विभिन्न राजनीतिक दल तथा सामाजिक संगठन उपस्थित रहेंगे ।बैठक में स्पष्ट निर्णय लिया गया कि राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड का सदस्य शिक्षण कार्य के अतिरिक्त किसी भी कार्यक्रम में उपस्थित नहीं रहेंगे और जो संगठन की रीति के खिलाफत कार्य करेगा उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी ।बैठक में सितंबर माह तक छात्र छात्राओं को पुस्तक न मिलना तथा महत्वपूर्ण विषयों के अध्यापकों को वी एल ओ ड्यूटी में लगाना दुर्भाग्यपूर्ण है और छात्र हित को सर्वोपरि मानते हुए राजकीय शिक्षक संघ इन बातों के लिए संघर्ष करेगा ।बैठक की अध्यक्षता राम सिंह चौहान प्रांतीय अध्यक्ष ने की तथा बैठक का संचालन प्रांतीय महामंत्री रमेश पैन्यूली जी ने किया । बैठक में प्रांतीय कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी दोनों मंडल कार्यकारिणी तथा 13 जनपद कार्यकारिणी उपस्थित थी।