उत्तराखंड प्रेक्टिस कर रहे जूनियर अधिवक्ताओं को सरकार कराए फण्ड जारी

नैनीताल::::: उत्तराखंड हाई कोर्ट बार एसोसिएशन सभागार में नए अधिवक्ताओं को पाँच वर्ष तक उनकी आवश्यकताओ हेतु प्रति माह स्टाई फण्ड के रूप में सहायता राशि दिए जाने को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में वरिष्ठ अधिवक्ता व बार काउंसिल सदस्य महेंद्र पाल की अध्यक्षता में अन्य अधिवक्ता ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। जिसमें नए व प्रेक्टिस कर रहे अधिवक्ताओ को किताबो व अन्य आवश्कताओं हेतु सरकार द्वारा एक फंड के तहत प्रति माह एक राशि देने पर चर्चा हुई ताकि उनकी आवश्कताओं की पूर्ति हो सके व आर्थिक रूप से जूझना ना पड़े। वही एडवोकेट शक्ति सिंह ने कहा कि देश के कई राज्य ऐसे है जहाँ ये व्यवस्था लागू हो चुकी है जिसके तर्ज पर उत्तराखंड सरकार को भी नए अधिवक्ताओं के हित में ऐसी व्यवस्था के तहत फंड की देना चाहिए। वरिष्ठ अधिवक्ता महेंद्र पाल ने कहा कि बार काउंसल, बार एसोसिएशन हाई कोर्ट व सभी बार एसोसिएशन डिस्ट्रिक कोर्ट के साथ मिलकर इस मुद्दे पर कार्य किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा की मंडल अध्यक्ष व भाजपा के निवर्तमान सभासद को पराजित किया

Advertisement
Advertisement