खेल दिवस की पूर्व संध्या पर सुदुर द्वीप से आई उत्तराखंड के लिए खुशखबरी

नैनीताल l प्रथम अंडमान एवं निकोबार इंटरनेशनल ओपन फिडे रेटेड टूर्नामेंट में उत्तराखंड की शतरंज प्रतिभा तेजस तिवारी ने बिलो 1500 रेटिंग कैटेगरी
में प्रथम स्थान प्राप्त कर उत्तराखंड का नाम रोशन करा है । श्री विजया पुरम ( पोर्ट ब्लेयर ) में 23 अगस्त से 28 अगस्त तक आयोजित इस इंटरनेशनल चेस टूर्नामेंट में भारत के अलावा श्रीलंका , नेपाल , एवं यूएसए के शतरंज के कुल 350 से अधिक शतरंज खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया । तेजस तिवारी ने कुल 9 मैचों में से 6 मैचों में जीत प्राप्त कर अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में उत्तराखंड का परचम फहराया । तेजस तिवारी हल्द्वानी ( उत्तराखंड ) के दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 2 के छात्र है ।।
Advertisement