प्रो वी नेगी साह को सम्मानित करने पर खुशी

नैनीताल l कुमाऊं विश्वविद्यालय के भीमताल स्थित परिसर में कार्यरत प्रोफेसर अर्चना नेगी साह को टीचर्स ऑफ़ द ईयर 2003 सम्मान से सम्मानित किया गया है। उक्त सम्मान डी आई टी यूनिवर्सिटी देहरादून में आयोजित देहरादून अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान एवं तकनीकी फेस्टिवल में उत्तराखंड शासन के अपर मुख्य सचिव आनंदवर्धन, यूकॉस्ट के महानिदेशक डा दुर्गेश पंत एवं डी आई टी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एन रविशंकर द्वारा दिया गया है। उक्त फेस्टिवल का आयोजन यूकोस्ट और यूसर्क के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।

Advertisement

ज्ञात हो कि प्रोफेसर अर्चना नेगी साह वर्ष 2004 से विश्वविद्यालय में कार्यरत हैं एवं कुमाऊं विश्वविद्यालय की इंटरनेशनल अफेयर्स की संकायाध्यक्ष तथा एनआईआरएफ की संयोजिका भी है तथा प्रो साह विश्वविद्यालय की तकनीकी संकाय की संकायाध्यक्ष रहने के साथ ही में भेषज विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष भी रही है। प्रो अर्चना नेगी साह को पूर्व में भी उनके शोध कार्यों हेतु सम्मानित किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  दो वाहनों की टक्कर में अधिवक्ता के बेटे की मौत

प्रो अर्चना नेगी साह की उपलब्धि पर भीमताल परिसर निदेशक प्रो एल के सिंह, तकनीकी संकायाध्यक्ष प्रो कुमुद उपाध्याय, भेषज विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो अनिता सिंह, विभागाध्यक्ष प्रबंधन अध्ययन प्रो अमित जोशी, विभागाध्यक्ष जैव प्रौद्योगिकी की प्रो तपन नैलवाल सहित परीक्षा नियंत्रक डा महेंद्र राणा सहित विभाग के डा तीरथ कुमार डॉ राजेश्वर कमलकांत, डॉ अमिता जोशी राणा, डॉ एल एस रौतेला सहित विभाग के समस्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने हर्ष व्यक्त किया एवं प्रोफेसर साह को बधाई दी है।

Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement