हजारों बच्चो को शिक्षा से जोड़ रही है घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी

पिथोरागढ़ l घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी पिथौरागढ़ द्वारा सहर के जगह जगह पर जो बच्चे किसी कररण बस स्कूल नहीं जा पा रहे है उन बच्चों को एजुकेशन ऑन व्हील्स प्रोग्राम के माध्यम से जहां पर वह बच्चे रह रहे है वहीं पर जाकर उन बच्चों को शिक्षा के माध्यम से मुख्य धारा से जोड़ा जा रहा है
देखने में आया कि उत्तरप्रदेश बिहार बांगाल से काम की तलास में आए हुए मजदूर के बच्चे वह अपने साथ ही लेकर जाते है पड़ने के बजाय वह बच्चे भी मजदूरी करने लगते है घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी येसे बच्चो की पहचान कर एंसे बच्चो को पिथोरागढ़ शिक्षा विभाग एवं पुलिस भिभग के साथ मिलकर स्कूलों में दाखिला करने का काम किया जा रहा है
बहुत सारे बच्चे एसे है जिनको अक्षर ज्ञान तक नहीं सोसायटी सदस्य लगातार उन बच्चों को त्यार कर शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने का काम कर रही है इस काम के लिए सोसायटी की मंजू बोरा लक्ष्मी मुस्कान मीनाक्षी लगातार इस अभियान को सफल बनाने में लगे हुए है
सोसायटी के चेयरमैन अजय ओली ने कहा कि कहीं पर भी किसी को भी इस प्रकार के बच्चे मिलते है इसकी सूचना घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी पिथौरागढ़ शिक्षा भिभाग पिथोरागढ़ को अवश्य सूचना दे ताकि उनको शिक्षा से जोडने का काम किया जाय इस पूरे काम की घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी के कोर्डिनेटर गिरीश चंद्र निगरानी कर रहे है



