घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी द्वारा जिला अस्पताल और झुग्गियों में रहने वाले बच्चों के साथ धूम धाम से होली पर्व मनाया गया
नैनीताल l घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी द्वारा जिला अस्पताल और झुग्गियों में रहने वाले बच्चों के साथ धूम धाम से होली पर्व मनाया गया। एजुकेशन ऑन व्हील्स के अंतर्गत संस्था की प्रेमा सुतेरी, राखी और बच्चों द्वारा असहाय और झुग्गियों में रहने वाले बच्चों के साथ होली पर्व मनाया गया, उन्हें समोसे और मिष्ठान बांट कर रंग लगाया और धूमधाम से त्योहार मनाया गया। बच्चों के चेहरों की खुशी देखते ही बन रही थी, उन्होंने कहा की यह उनके जीवन का सबसे aacha आयोजन रहा। इसके बाद संस्था द्वारा जिला अस्पताल और महिला अस्पताल में मरीजों को फल और मिष्ठान बांटे गए और होली का टीका लगा कर होली की शुभकामनाएं दी गई , और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की गई। इसके साथ ही अस्पताल में डॉक्टर्स और नर्स स्टाफ को भी मिष्ठान वितरित किए गए और होली की शुभकामनाएं दी गई। संस्था अध्यक्ष द्वारा बताया गया की संस्था का लक्ष्य सबके चेहरों पर मुस्कान लाने का है, और त्योहारों को घर से दूर और असहाय वर्ग के लोगों के साथ मनाकर असली खुशी की अनुभूति होती है। कार्यक्रम को सफल बनाने में लक्ष्मी, सपना, मुस्कान, कृष्णा, मंजू और मीनाक्षी ने अहम भूमिका निभाई।