घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी और नगर पालिका ने साथ मिलकर चलाया र ई गाढ के नाम के यक्षवती नदी में चलाया सफाई अभियान


नैनीताल l मंगलवार को घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी के बच्चो और स्वमसेवक व नगरपालिका ने साथ मिलकर आज यक्षवती नदी में सफाई अभियान चलाया तकरीबन 2से 3 घंटे चले इस अभियान में नदी के चारो तरफ से सफाई अभियान चलाया गया चारो तरफ इतने सुंदर घरो के बीच में यह नदी के चारो तरफ हमेशा कुड़े के ढेर बने रहते है सोसायटी और नगरपालिका समय समय पर साथ मिलकर सफाई अभियान करते रहते है लोगो में सफाई के प्रति जागरूकता न होने के कारण अगल बगल के जो घर वो सब अपना कूड़ा नदी के अंदर डाल देते है जो बारिश के टाइम पर नदी के आसपास में पूरा फेल जाता है जिसकी गंदगी से आस पास का माहोल दूषित हो जाता है इससे लोगो को कई प्रकार की बीमारी होने का खद्रा पैदा हो जाता है एक टाइम पर जहां जहां राजनीतिक पार्टियां लोगो को रई झील का सपना दिखा रही थी झील तो बनी नही वहा पर हर समय कूड़े के ढेर बने रहते है सोसायटी के संस्थापक अजय ओली ने पिथौरागढ़ के प्रशासन से अपील की है इस जगह पर सुंदर बच्चो का खेलने का प्राक बना दिया जाए जिससे बच्चो के खेलने केलिए अच्छा हो जाएगा साथ ही लोग वहा पर कूड़ा फेकना बंद कर देंगे सोसायटी ने लोगो से अपील की है वह अपना घर का कूड़ा नदी में फेकने के बजाय नगरपालिका द्वारा बनाए गए कूड़े दान में डाले जिस दिन सभी लोग अपना कूड़ा कूड़ेदान में डालना सुरू कर देंगे उस दिन हमारा उत्तराखंड स्वच्छ उत्तराखंड कहलाया जायेगा

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement