नैनीताल बैंक स्टाफ एसोसियेशन की आम सभा संपन्न हुई
नैनीताल l नैनीताल बैंक स्टाफ एसोसियेशन की आम सभा गोवर्धन कीर्तन हाल में सम्पन्न हुई। सभा में मुख्य अतिथि के रूप में कामरेड जनक रावल सेकेट्री आल इंडिया बैंक आफ बड़ौदा कार्डिनेशन कमेटी व विशिष्ट अतिथि के रूप में का० रजनीश गुठ संयुक्त सचिव ए. आर्ट बी. ई. ए. उपस्थित थे। सभा में नैनीताल बैंक को बैंक आफ बड़ौदा द्वारा निजी क्षेत्र को सौंपने के निर्णय का जमकर विरोध किया गया। ज्ञातव्य हो कि बैंक आफ बड़ौदा के पास नैनीताल बैंक की 98,57% अंश- धारिता है। ‘ नैनीताल बैंक स्थफ एसो हमेशा से नैनीताल बैंक के कर्मचारियों व ग्राहकों के हितों की रक्षा के लिए कृत संकल्प रही है व लगातार संघर्ष रत है। बैंक आफ बड़दा निर्णय से जनता व कर्मचारियों मे अपने भवस्य के प्रति आशंकार पनपती है जिससे बैंक के व्यवसाय पर प्रांत केल प्रभाव पड़ता है। – का. रावल व का. रजनीश गुप्ता ने कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि बैंक आफ बडोदा कार्डिनेशन कमेटी एन. बी. एस एक संघर्ष में पूर्णत: कंधे से कंधा मिलाकर खेती है तथा उनके हितों की सुरक्षा के लिए पूर्णता आश्वस्त करती है। चाहे उसके लिएकिसी भी स्तर पर संघर्ष करने के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। – 1 सभा को का. प्रवीण साह ने संबोधित करते हुए अतिथियों का माभार व्यक्त किया। अध्यक्षमा अभ्य गुप्ता ने की। संचालन हेमंत विष्ट ने किया सभा के सफल संचालन मे शैलेन्द्र नेगी मुकेश पंत रजत शाह, निर्मल जोशी अनुराग जयप्रकाश सूर्यााल, विपिन कुमार सौरभ शमा, अजय विष्ट व मोनू सुधीर धर्म सिंह आदि ने सक्रिय सहयोग दिया l