गौ माता को बजरंग दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने बचाया

नैनीताल l बजरंग दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के सूचना प्राप्त हुई थी कि पाइस के पास गधेरे में एक गौ माता सड़क दुर्घटना में सड़क से 40 फिट नीच की ओर गिर गई थी कल शाम 5 बजे बजरंग दल पूर्ण टीम के साथ मौके पर पहुंचा और गौ सेवा करने लगा कड़ी मेहनत के बाद भी सफलता नहीं मिली तो फिर उसे रात बजरंग दल ने फैसला लिया कि रात हम गौ माता की सेवा में यही गड्ढे में गुजरेंगे और बजरंग दल अपनी पोर्ट टीम का साथ उनके काम आता की रक्षा के लिए पूरी रात सेवा में रहा l दूसरे दिन सुबह लगभग 10: 00 बजे के आसपास नगर पालिका ओर sdrf की टीम के साथ मिलकर JBC की मदद से गौ माता को सुरक्षित बाहर निकाला और के मालिक ने उसे 5 साल पहले ही छोड़ दिया था यह सूचना प्राप्त होने पर बजरंग दल ने फैसला लिया कि बजरंग दल इसे अपनी गौशाला में भेजेगा और इसकी भरपूर सेवा करेगा।
पशु पालन में भजा गया है जिसमें बजरंग दल के गौ सेवा प्रमुख अपनी जिम्मेदारी से गौ माता की सेवा में लगे है । गौ माता के सम्मान में बजरंग दल हमेशा तत्पर रहेगा जिसमें बजरंग दल को रक्षा प्रमुख कृष्णा रौनक बजरंग दल संयोजक मनोज कुमार विद्यार्थी प्रमुख कुणाल बेदी , संगठन मंत्री सुमित ,जतिन, गुन्नू ,मोहित , आदित्य, आकाश, पिंचू ,और अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Advertisement