महाशिवरात्रि पर हरिद्वार से लाये गए गंगा जल का निशुल्क वितरण:- निवर्तमान सभासद राहुल पुजारी
Advertisement
नैनीताल l महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर नगर पालिका परिषद नैनीताल के निवर्तमान सभासद राहुल पुजारी व उनके परिवार की ओर से हरिद्वार से लाये गए गंगा जल की एक सौ एक(101) छोटी शीशियों का निशुल्क वितरण हनुमानगढ़ी मंदिर स्थित शिव मंदिर पर नगर की आम जनता को किया जाएगा जिससे की भगवान शिव का अभिषेक अधिक से अधिक मात्रा में हरिद्वार ले लाये गए गंगा जल से किया जा सके।राहुल पुजारी के अनुसार जिस किसी को भी हरिद्वार से लाए गए गंगा जल की शीशी लेनी हो वह महाशिवरात्रि के दिन सुबह लगभग 8 बजे के पश्चात हनुमानगढ़ी मंदिर स्थित शिव मंदिर के समीप से गंगा जल की निशुल्क शीशी प्राप्त कर भगवान शिव का जल अभिषेक कर सकते है।उनके अनुसार अगले वर्ष से और अधिक लगभग 501 शीशी गंगाजल उपलब्ध कराने की कोशिश रहेगी।
Advertisement
Advertisement