गणेश की शोभा यात्रा में उमड़ी भीड़, देर शाम नैनी झील में गणेश की मूर्ति विसर्जित की गई

नैनीताल l श्री राम सेवा दल युवा वाहिनी के सहयोग से नगर के पुराना घोड़ा स्टैंड के निकट 27 अगस्त को गणेश की मूर्ति को स्थापित किया था, जिसके बाद रोजाना वहां पर भक्तों ने पूजा अर्चना को। अंतिम दिन, रविवार 31 अगस्त को, भक्तजनों ने गणेश की मूर्ति की शोभा यात्रा निकाली गई। इस दौरान भक्तों ने जयकारे भी लगाए। शोभा यात्रा मल्लीताल बाजार तथा माल रोड होते हुए तल्लीताल बाजार में पहुंची तथा देर शाम फांसी गदेरे के निकट गणेश की मूर्ति को नैनी झील में विसर्जित कर दिया गया। शोभा यात्रा में बजरंग दल संयोजक मनोज कुमार, विद्यार्थी प्रमुख कुणाल बेदी, नितिन कार्की, मंडल अध्यक्ष प्रियांशु वंश राहुल ,जतिन,जय,कुलदीप ,आकाश ,रौनक ,मोहित,नमन ,गुन्नू, सोनू,रजत, तरुण ,राहुल,विवेक वर्मा जिला सह मंत्री विश्व हिंदू परिषद, अनमोल, आदित्य चंद्रवंशी,मोहन,संदीप और अनेक कार्यकर्ता शामिल रहे।

Advertisement