शोभायात्रा के साथ गणेश महोत्सव संपन्न
Advertisement
नैनीताल l गणेश चतुर्थी के दिन गणेश की मूर्ति को स्थापित किया गया था l सोमवार को भक्तों ने शोभायात्रा निकालकर गणेश की मूर्ति को नैनी झील में विसर्जन किया गया l शनिवार को बाजार में भक्त जनों ने गणेश की मूर्ति स्थापित की गई l इस मौके पर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान भी हुए जबकि रविवार को भंडारे का आयोजन किया गया था जिसमें सैकड़ो लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया l सोमवार को दोपहर 12:00 बजे बैंड बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई शोभायात्रा बाजार से माल रोड तक गई तथा अंत मैं नैनी झील में विसर्जन किया गया इस दौरान गणपति बप्पा मोरिया की धूम रही l शोभा यात्रा में मनोज शाह किरण शाह ममता जोशी मयंक शाह डॉक्टर सरस्वती खेतवाल पवन बिष्ट चंद्र पंत रेखा ईशा शाह पुष्पा बिष्ट भावना रावत सीमा शाह दीपक शाह हेमा बिष्ट बसंत चंद्र तिवारी अमरजीत सिंह सहित अनेक भक्त शामिल थे l
Advertisement
Advertisement