पहली बार धूमधाम से मनाई गई गणेश चतुर्थी
नैनीताल l मल्लीताल क्षेत्र में पहली बार धूमधाम से मनाई गई गणेश चतुर्थी की स्थापना 7 सितंबर की गई और 11 को मूर्ति का विसर्जन किया गया। मूर्ति शुद्ध मिट्टी की बनी थी । पहली बार श्री राम सेवा दल (युवा वाहिनी ) द्वारा नगर में यह आयोजन किया गया। इसमें भारी संख्या में लोगों ने इस आयोजन में भाग लिया, जिसके बुजुर्ग से लेकर बच्चे भी शामिल थे। श्री राम सेवा दल अध्यक्ष मनोज कुमार ,सचिव तरुण,और राहुल, वेरेंद्र सोनू,युवा वाहिनी सचिव कुणाल बेदी ,और प्रियांशु ,जतिन,रौनक,आकाश आदि ने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Advertisement