खेल महाकुम्भ से स्वस्थ प्रतिभाएं निखर कर आती है —ब्लॉक प्रमुख डाo हरीश सिंह बिष्ट



नैनीताल l भीमताल विकास खण्ड के न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ का राजकीय उo माo विo खुर्पाताल में ब्लॉक प्रमुख डाo हरीश सिंह बिष्ट जी ने खुर्पा ताल न्याय पंचायत में दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया। प्रमुख ने कहा शिक्षा के साथ साथ खेलों में भी विद्यार्थियों को जोड़ने का प्रयत्न किया है, खेलने से जहां हम तनाव मुक्त होते हैं तो वहीं हम अपने जीवन मे अनुशासन भी सीखते हैं।साथ ही आज के दौर में खिलाड़ियों के लिए खेल का दायरा महज मनोरंजन और फिटनेस तक सीमित नहीं रहा बल्कि अब इसमें खिलाड़ी को सुनहरा करियर भीं बना सकते हैं खेल महाकुंभ से भी स्वस्थ प्रतिभाएं उभर कर सामने आती हैं। खेल महाकुंभ के आयोजन की यही परिकल्पना है कि न्याय पंचायत स्तर से प्रतिभाओं को अवसर देते हुए विकासखंड, जिला स्तर तथा राज्य स्तर तक मंच मिलेगा। विभिन्न आयु वर्ग के बच्चो को अपनी प्रतिभाओं को निखारने का मौका मिलेगा। यह खेल महाकुम्भ ब्लॉक भीमताल के सभी न्याय पंचायतो में अयोजित हो रहा है।इस दौरानआयोजक मिर्जा पांडे,ग्राम प्रधान मोहनी कनवाल, बीडीसी बिक्रम कनवाल, हेमलता ,गणेश कनवाल सीमा साह , कैलाश,वीरेंद्र सिंह, रमेश चंद्र, गोपाल साह,अजय मोहन साह , संजय बोरा, गोविन्द बोरा, राजू कोटलिया,प्रधानाचार्या देवकी विष्ट, सहित जनप्रतिनिधी ग्रामीण छात्र छात्राए मौजूद रहे l

Advertisement
Ad Ad
Advertisement