यूपी से नैनीताल घूमने आए पर्यटक बने ऑनलाइन ठगी के शिकार
नैनीताल। साइबर क्राइम लगातार तेजी से बढ़ते जा रहा है ।आए दिन होटल के नाम पर लोगों से बड़ी संख्या में ठगी की जा रही है। लेकिन ऐसे मामले में पुलिस अभी भी कोई कदम नहीं उठा रही। जिसके चलते ऐसे मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है
जानकारी के मुताबिक यूपी के सिद्ध नगर निवासी चंद्रेश कुमार पांडे ने ऑनलाइन अघोड़ा ऐप के माध्यम से पैनोरमा होटल में तीन कमरों की बुकिंग कराई थी। लेकिन जब वह नैनीताल पहुंचे होटल में गए तो मैनेजर ने उनसे कोई बुकिंग ना होने की बात कही। जिससे पर्यटक काफी परेशान हो गए। पराठे को द्वारा 112 पर कॉल कर पुलिस को खुद के साथ ही होने की सूचना दी। मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक हरीश सिंह ने पूछताछ की पूछताछ में ओयो एप के कस्टमर केयर ने बताया कि उनकी बुकिंग अघोड़ा अब से ओयो में ट्रांसफर होती है लेकिन यह बुकिंग अभी उनके पास नहीं आई है। आयो ऐप के मैनेजर ने अघोड़ा अप कस्टमर केयर पर बात कर ग्राहकों को बुकिंग की धनराशि वापस करने के लिए आश्वासन दिया है।








