लायंस क्लब देहरादून सेनेट्रियल की ओर से निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया

देहरादून I लायंस क्लब देहरादून सेनेटरियल के तत्वावधान में गांधी पार्क के मुख्य द्वार पर एक निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया था। शिविर की मुख्य विशेषताएँ निशुल्क जांच: विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य जांचें निशुल्क की गईं, जिनमें मधुमेह (शुगर) जांच, रक्त शर्करा स्तर की जांच, रक्तचाप जांच, उच्च रक्तचाप की जांच। अन्य स्वास्थ्य जांच, संभवत अन्य सामान्य स्वास्थ्य पैरामीटर्स की जांच भी की गई। शिविर में 95 महिला एवं पुरुषों ने अपने स्वास्थ्य जांच का प्रयोग किया,
समाजसेवियों की भागीदारी शिविर में अध्यक्ष लायन विनोद कुमार बहुगुणा, लायन राकेश बहुगुणा, लायन मनोज कुमार गोयल, लायन मनोज अग्रवाल, लायन शिवानी अग्रवाल, लायन डॉ. मनीष गुप्ता, लायन डॉ. आरके वर्मा और सुप्रसिद्ध समाजसेवी डॉ. स्वामी एस. चंद्रा ने भाग लिया।
लायंस क्लब देहरादून सेनेटोरियल द्वारा आयोजित यह शिविर समाज सेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है, अगले महीने नवंबर में राजकीय इंटर कॉलेज, डोभालवाला में बच्चों के स्वास्थ्य जांच निशुल्क कराई जाएगी, समाज के वंचित और जरूरतमंद वर्गों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना।
लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और नियमित जांच के महत्व को समझाना।















