पैट्रोल पंप में निःशुल्क पेयजल, हवा और शौचालय की सुविधा नहीं मिलने पर कार्रवाई

नैनीताल l क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी नैनीताल विजय जोशी एवं पूर्ति निरीक्षक सुरेंद्र सिंह बिष्ट की ओर से तल्लीताल क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान नैनीताल स्थित मैसर्स दुर्गा स्टोर्स पंप का औचक निरीक्षण किया गया। यहां निःशुल्क पेयजल, हवा एवं शौचालय की सुविधा नहीं मिलने पर कार्रवाई की गई।

निरीक्षण के दौरान पंप परिसर में वाहनों में निःशुल्क हवा भरने वाली मशीन के लिए बनाया गया कक्ष बंद मिला। जिससे पंप में आने वाले वाहन स्वामियों को निःशुल्क हवा की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही थी। इसके अलावा परिसर में सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था नहीं मिली। सुविधा नहीं होने संबंधी यहां कोई बोर्ड भी नहीं लगाया गया था। पंप परिसर में पेयजल की व्यवस्था भी नहीं मिली। जांच में पाया गया पानी की मशीन कार्यालय के भीतर रखी हुई है। ऐसे में स्पष्ट होता है, कि पंप परिसर में निःशुल्क पेयजल, हवा एवं शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराए जाने में लापरवाही बरती जा रही है। जोकि अनियमितताओं के साथ ही उपभोक्ता हित के खिलाफ है। इसपर पूर्ति निरीक्षक नैनीताल एवं क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी नैनीताल की संस्तुति तथा उपरोक्त अनियमितताओं के दृष्टिगत आवश्यक वस्तु अधिनियम एवं पैट्रोलियम रूल्स के अंतर्गत मैसर्स दुर्गा स्टोर्स पंप तल्लीताल के खिलाफ₹दस हजार रूपये का अर्थदंड लगाया गया।

Advertisement