राजकीय पॉलीटेक्निक नैनीताल में फ्रेशर्स डे का आयोजन किया गया

नैनीताल l राजकीय पॉलीटेक्निक नैनीताल में फ्रेशर्स डे का आयोजन किया गया। जिसमें संस्था परिवार के सभी स्टाफ एवं छात्रों ने अपनी उपस्तिथि दर्ज की। इस अवसर पर संस्थान के प्रधानाचार्य श्री आनंद सिंह बिष्ट जी ने आशीर्वचन देते हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ करवाया । इस अवसर पर छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई । निर्णायक मंडल एवं संस्था परिवार से श्रीमती जानकी बिष्ट, लक्ष्मी गोस्वामी, भावना आर्या, जया बोहरा, कविता नेगी, प्रतिभा आर्या, सुमित किमोठी, नवनीत मिश्र, नीरज वर्मा, सुभाष पांडेय, कमल किशोर, विनोद कुमार, राजेश पांडेय, सौरभ जोशी, हरेंद्र देव, रजनीश भूटानी, बबिता कुमारी उपस्थित रहे। संस्था के प्रथम वर्ष के छात्रों में से मिस्टर फ्रेशर्स भरत (सूचना प्रौद्योगिकी) एवं मिस फ्रेशर्स बबिता (इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंंग) रहे |

Advertisement