टाटा मोटर्स लिमिटेड पंतनगर द्वारा प्रायोजित जूट बैग निर्माण एवं एपण निर्माण संबंधी चार सप्ताह का उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया

नैनीताल l महिलाओं को उद्यमिता एवं कौशल विकास के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाए जाने की दिशा में टाटा मोटर्स लिमिटेड पंतनगर द्वारा चार सप्ताह का प्रशिक्षण कार्यक्रम लालकुआं में चलाया जा रहा है। उक्त प्रशिक्षण कार्यशाला में निकटवर्ती गांव की लगभग 60 से अधिक महिलाओं द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाए जा रहे हैं। निर्मला सोशल रिसर्च एंड डेवलपमेंट सोसाइटी की प्रशिक्षक ममता पंत द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को ट्रेनिंग प्रदान की जा रही है। कार्यशाला को संबोधित करते हुए उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के वित्तीय जागरूकता सलाहकार बी डी नैनवाल द्वारा नगरपालिका सभागार लालकुआं में उपस्थित महिलाओं को बैंक की जमा एवं रोजगारपरक ऋण योजनाओं सहित सरकार की सामाजिक सुरक्षा बीमा योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। बी डी नैनवाल द्वारा वर्तमान में बैंकिंग सेवाओं में डिजिटल माध्यमों के बढ़ते चलन इससे होने वाले लाभ एवं बरती जाने वाली सावधानियां के संबंध में भी जागरूक किया गया तथा अपने-अपने निकटवर्ती उत्तराखंड ग्रामीण बैंक की शाखाओं से बैंकिंग सेवाओं को प्राप्त करने का अनुरोध भी किया गया। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर ममता पंत सहित रेखा बिष्ट, जया कविदयाल, दीपा लोहनी, सुमित्रा देवी, दीपा देवी, सुनीता, भावना चंद सहित अनेक महिलाएं उपस्थित रही।