धूमधाम से मना स्काउट गाइड का स्थापना दिवस

नैनीताल l भारत स्काउट एवं गाइड्स द्वारा देश भर में मनाए जा रहे 74 में स्थापना दिवस के तहत इन्नोवेटिव स्काउट एवं गाइड ओपनग्रुपप द्वारा नैनीताल में स्थापना दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। 💐 कार्यक्रम का शुभारंभ स्काउट प्रार्थना एवं समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। 💐 इस दौरान हाल ही में लखनऊ में आयोजित उत्तर भारतीय कब बुलबुल उत्सव में नेशनल स्टाफ के रूप में सम्मानित सम्मानित किए गए ग्रुप लीडर डॉ हिमांशु पांडे का नागरिक अभिनंदन किया गया। उत्तर भारतीय कब बुलबुल उत्सव में संस्कार पांडे एवं प्रणव कांड पाल द्वारा उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व किया गया साथ ही टीम सहयोगी के रूप में अभिभावक गौरी शंकर कांडपाल ने सहयोग दिया। अoउoराoईoकाo हल्दुचौर में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य गणपत सिंह सेंगर ने अधिक से अधिक बच्चों से स्काउट में जुड़कर समाज सेवा करने का आह्वान किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में इन्नोवेटिव ग्रुप के रोवर रेंजर स्काउट गाइड सहित प्रशिक्षु अध्यापक अध्यापिकाओं द्वारा योगदान दिया गया। 💐 स्थापना दिवस पर तीन दिवसीय संभाषण प्रतियोगिता एवं प्रथम सोपान तथा द्वितीय सोपान शिविरों का भी शुभारंभ किया गया। प्रथम दिन स्काउट गाइड, द्वितीय दिन रोवर रेंजर, एवं तृतीय दिवस पर प्रशिक्षु अध्यापकों हेतु प्रतियोगिता संपन्न होंगी। विजेताओं को राज्य स्थापना दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। आयोजन में स्काउट प्रभारी जे सी पांडे के नेतृत्व में रोवर रेंजर सहित प्रशिक्षुओं ज्योति धारीयाल, ममता पाठक, दीक्षा तिवारी, गीता पांडे, संध्या, प्रियंका पांडे, नेहा पिलखवाल, अर्चना, भावना चमयाल, कंचन अधिकारी, अंजलि नयाल, डेंसी दुमका, प्रीती शर्मा द्वारा योगदान दिया जा रहा है।

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement