नैनीझील में बुजुर्ग का शव मिला, पुलिस ने निकाला


नैनीताल। नैनीताल के पाषाण देवी मंदिर के समीप झील में एक बुजुर्ग का शव उतराता नजर आने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने झील से शव को निकाल लिया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह लगभग 10 बजे पाषाण देवी मंदिर के समीप लोगों को झील में एक एक शव उतराता दिखाई दिया। शव को देख क्षेत्र में लोगों की भीड़ लग गई। जिसके बाद लोगों को पुलिस को सूचित कर दिया। सूचना के बाद तल्लीताल थाने में तैनात चीता कांस्टेबल अमित गहलोत मौके पर पहुंचे। उन्होंने नाव चालक व स्थानीय लोगों के साथ मिलकर शव को झील से निकाल लिया। शव एक बुजुर्ग का है। जिसकी शिनाख्त की जा रही है।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  चलती बस में सिलसिलेवार चोरी की घटना का एसपी सिटी ने किया खुलासा, बैग काटकर सोने चांदी के आभूषण चोरी करने वाले 03 शातिर चोरों को नैनीताल पुलिस/एसओजी ने चोरी किये गए आभूषणों सहित किया गिरफ्तार
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement