कुमाऊं विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर रसायन ,पूर्व कुलपति एसएस जे विश्वविधालय अल्मोड़ा ,पूर्व सदस्य लोक सेवा आयोग प्रॉ नरेंद्र सिंह भंडारी को उत्तराखंड मुक्त विश्वविधालय हल्द्वानी का लोक पाल नियुक्त किया गया है
नैनीताल l कुमाऊं विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर रसायन ,पूर्व कुलपति एसएस जे विश्वविधालय अल्मोड़ा ,पूर्व सदस्य लोक सेवा आयोग प्रॉ नरेंद्र सिंह भंडारी को उत्तराखंड मुक्त विश्वविधालय हल्द्वानी का लोक पाल नियुक्त किया गया है ।इस आसय का पत्र कुलसचिव यू ओ यू ने कुलपति प्रो ओ पी एस नेगी के अनुमोदन पर जारी किया गया है ।लोकपाल के रूप में प्रॉफ भंडारी छात्र छात्राओं की शिकायत का निवारण ,तथा शिक्षकों की समस्याओं के निदान पर कार्य करेंगे ।प्रॉफ भंडारी कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष भी रहे । उनकी नियुक्ति पर कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल ने प्रॉफ भंडारी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है ।अध्यक्ष प्रॉफ ललित तीवारी ,महासचिव डॉक्टर विजय कुमार ,उपाध्यक्ष प्रॉफ नीलू लोधिय ल ,डॉक्टर दीपक कुमार ,उपसचिव डॉक्टर संतोष कुमार ,डॉक्टर दीपाक्षी जोशी ,डॉक्टर ,दीपिका गोस्वामी नए खुशी व्यक्त की है।