राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त पूर्व अध्यापक जगदीश चंद्र लोहनी ने किया मेले व दुकानों का उद्घाटन

नैनीताल। नगर पालिका नैनीताल की ओर से नैनीताल में आयोजित नंदा देवी के मेले व दुकानों का उद्घाटन राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शहीद सैनिक स्कूल के पूर्व अध्यापक जगदीश चंद्र लोहनी किया। इसके साथ ही मेले को प्लास्टिक मुक्त बनाने का संकल्प लिया।
शनिवार को पालिकाध्यक्ष सरस्वती खेतवाल ने बताया कि मेले में सफाई व्यवस्था बनाने, प्लास्टिक मुक्त रखने के भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। इसके साथ ही होटल एसोसिएशन नैनीताल की ओर से 151 कूड़ेदान दिए गए हैं। जो मेला क्षेत्र में लगाए हैं।
इस मौके पर विधायक सरिता आर्य, मेला अधिकारी एसडीएम धारी केएन गोस्वामी, ईओ रोहिताश शर्मा, सभासद मुकेश जोशी, अंकित चंद्रा, जीनू पांडे, भागवत रावत, रमेश प्रसाद, शीतल कटियार, लता दफोटी, मनोज जगाती, पूरन बिष्ट, कमलेश ढौंडियाल, नितिन कार्की , सीएसआई सुनीत कुमार, सफाई निरीक्षक कमल चौहान, कमल सिलेलान, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट, वेद साह, सीपी भट्ट, कमल जगाती, प्रवीण शर्मा, चंद्र विजय सिंह बिष्ट, गौरव जेटी, प्रदीप जेटी, रमनजीत सिंग बिट्टू, हितेश साह, पान सिंह, स्नेह छावड़ा, जितिन जेटी, हारून खान पम्मी आदि मौजूद रहे।
