पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री एवं प्रमुख राज्य आन्दोलनकारी भीमताल हरीश पनेरु ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर किसानों को मुआवजा देने की मांग की


नैनीताल l पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री एवं प्रमुख राज्य आन्दोलन कारी भीमताल हरीश पनेरु ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर कहा है कि कुमाऊं क्षेत्र में ओलावृष्टि से पुरे कुमाऊं क्षेत्र में पूलम आड़ू खुमानी सेब नाशपाती सहित मटर आलू की फसलों को काफी नुकसान हुआ है तथा अभी तक 2024/2025 में हुये उक्त फसलों का पुरा बीमा अभी तक नही मिला है जिससे पूरे पर्वतीय क्षेत्र के किसानों में चेहरे पर निराशा का माहौल है इस लिए जनहित में आवश्यक है कि उक्त किसानों को मुआवजा दिया जाना अनिवार्य है आप से निवेदन है कृपया उक्त नुकसान का मुवाजा देना चाहें तो अति कृपा होगी अन्यथा शासक वर्ग के खिलाफ बड़ा आंदोलन खड़ा किया जायेगा आज हुए ओलावृष्टि मैं विशेष तौर पर भीमताल विधानसभा क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ क्योंकि जब सरकार विधायको की तनख्वाह बडा सकती है तो किसानों को मुआवजा क्यों नहीं l

Advertisement