पूर्व विधायक डॉ जंतवाल ने व्यक्त की शोक संवेदना

नैनीताल l पूर्व विधायक डॉ नारायण सिंह जंतवाल ने डॉ भू पाल सिंह भाकुनी के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होने पुरानी यादें साझा करते हुए कहा कि
भूपाल भाई (डा. भूपाल सिंह भाकुनी) के दिवंगत होने की ख़बर अत्यंत ब्यथित करने वाली है! सीआरएसटी में पढ़ाई के समय से हमारा परिचय था!बाद में डीएसबी में छात्रसंघ में भी हम साथ रहे! छात्र राजनीति के बाद उन्होंने सामाजिक राजनीतिक व कारोबार के क्षेत्र में अपनी पहचान व विशिष्ट स्थान बनाया! उनकी यादें सदैव बनी रहेंगी!
परमात्मा दिवंगत आत्मा को चिर शांति प्रदान करें,वरुण व सभी परिजनों को इस कठिन समय में सम्बल प्रदान करें! हम सभी साथी हार्दिक शोक एवं संवेदना व्यक्त करते हैं!
ऊँ शांति शांति
Advertisement








Advertisement