भीमताल में जिला पंचायत के 15-20 वर्षों से कार्यरत गैंग मेट की न्यायोचित मांगों को लेकर पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री, राज्य आन्दोलनकारी हरीश पनेरु के नेतृत्व में मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय,भीमताल में धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया

नैनीताल l भीमताल में जिला पंचायत के 15-20 वर्षों से कार्यरत गैंग मेट की न्यायोचित मांगों को लेकर पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री, राज्य आन्दोलनकारी हरीश पनेरु के नेतृत्व में मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय,भीमताल में धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया जिसमें साल भर की तनख्वाह देने की बजाए उन्हें मात्र 3 महीने तनुख्वाह दी जा रही है जो कि न्याय नहीं है । पनेरु ने बताया कि जिला पंचायत द्वारा उनके अधिकारों की अनदेखी के साथ ही न्यूनतम मजदूरी से भी उन्हें वंचित किया जा रहा है । दूरभाष पर अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत नैनीताल से बात कर मामले का शीघ्र ही निस्तारण कर 20 वर्षों से कार्यरत जिला पंचायत गैंग मेट को साल भर की तनख्वाह देने एवं न्यूनतम मजदूरी देने की मांग की गई आशा न होने पर 28 तारीख के बाद परिवार जनों के साथ उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसमें मेट गैंग के साथ हरीश पनेरु धरना प्रदर्शन करेंगे। पनेरु ने कहा कि एक ओर जहां सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता दिया जाता है, वहीं विधायकों,सांसदों की लगातार वेतन में वृद्धि एवं पेंशन में वृद्धि की जा रही है, चार पांच पेंशन तक लेते हैं दूसरी तरफ फिर इन मजदूरों के साथ ऐसा अन्याय क्यों किया जा रहा है इसका जवाब जिला पंचायत नैनीताल को देना होगा ।
धरना प्रदर्शन में मौजूद थे।









