प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नैना देवी मंदिर पहुंचकर मां के दर्शन किए

नैनीताल l प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को नगर के मां नैना देवी मंदिर में जाकर मां के दर्शन कर मां का आशीर्वाद लिया l पूर्व मुख्यमंत्री श्री रावत बीती रात यहां पहुंच गए थे l मंगलवार की सुबह वह नैनीताल क्लब से कार्यकर्ताओं के साथ बाजार होते हुए मंदिर पहुंचे इस दौरान उन्होंने मल्लीताल बाजार में जिलाधिकारी द्वारा किए गए कार्य का निरीक्षण भी किया तथा जिलाधिकारी द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की उन्होंने कहा कि प्रदेश में सभी बाजार इसी तरीके के होने चाहिए इससे उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा l इस मौके पर मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट मुख्य स्थाई अधिवक्ता चंद्रशेखर सिंह रावत अतुल शाह महामंत्री मोहित लाल शाह मंडल उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह बिष्ट विवेक वर्मा अभय रावत पूर्व दर्जा राज्यमंत्री शमशेर सिंह सत्याल दर्शन रावत राजेंद्र बिष्ट आदि मौजूद थे l







