नैनीताल में वन आरक्षियों ने किया प्रदर्शन

नैनीताल। उत्तराखंड वन बीट अधिकारी एवं वन आरक्षी संघ की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार को वन वर्धनिक कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कर्मचारियों ने कहा कि यदि उनकी न्यायोचित मांगों पर अमल नहीं किया गया तो वह आंदोलन तेज करेंगे। उन्होंने कहा कि वन दरोगा की नियुक्त किस आधार पर की गई जबकि मामला कोर्ट में विचाराधीन था। दस वर्ष पूर्ण कर चुके वन आरक्षियों के ग्रेड पे में बढ़ोत्तरी की जाए। उप वनक्षेत्राधिकारी के पद पर पदोन्नति के लिए वन आरक्षी एवं वन दरोगा की कुल सेवा 16 वर्ष की जाए। उस वर्ष की सेवा पूरी कर चुके वन आरक्षियों की पदोन्नति की जाए। मकान भत्ता, किराया भत्ता आदि बाजार नियमों के तहत दिए जाए। उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांगों को लेकर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया तो वह आंदोलन और तेज करेंगे। प्रदर्शन करने वालों में अतुल भगत, नंदा प्रसाद, पवन बिष्ट, शिवसिंह, प्रकाश चंद्र, रितिका दोसाद, निधि रावत, सोनू बिष्ट, सुरेंद्र सिंह, मनीष कुमार आदि शामिल रहे।

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement