वन बीट अधिकारियो का धरना प्रदर्शन छठे दिन भी जारी रहा

नैनीताल l वन बीट अधिकारियो का धरना प्रदर्शन छठे दिन भी जारी रहा l वन बीट अधिकारी संघ कि दक्षिणी कुमाऊँ वृत्त कि शाखा के समस्त वन आरक्षियों द्वारा वन संरक्षक कार्यालय मे धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया l मुख्य वन संरक्षक धीरज पांडे व वन संरक्षक टी आर बीजू लाल द्वारा मुख्य मांग 2016 नियमावली को दुबारा लागू करना व वन आरक्षी के कंधे पर एक स्टार लगाने संबंध में धरना प्रदर्शन स्थल में आकर उक्त मांगों के संबंध में आश्वासन दिया गया व जल्द ही निर्णय आने की बात कही गई। जिसमें अतुल भगत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रदेश, नंदा प्रसाद, अध्य्क्ष नैनीताल वन प्रभाग, नितिन पाण्डेय, अध्य्क्ष, भूमि संरक्षक वन प्रभग, दीपक बिष्ट, राजेंद्र वर्मा, नरेश भट्ट, मनप्रीत सिंह, कमलेश तिवारी, संदीप सिंह, बबिता आर्या, चित्रा जोशी, ज्योति जोशी, गोविंद बिष्ट, मुन्नी दानू, आदि लोग उपस्थित रहे तथा अपनी अपनी बाते रखी गई।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी प्रहलाद मीणा के निर्देश पर सत्यापन अभियान जारी, रामनगर में ऑपरेशन सेनीटाइज के तहत चला व्यापक सत्यापन अभियान, ताबड़तोड़ कार्यवाही, सत्यापन में लापरवाही पड़ी भारी, 12 मकान मालिकों पर लाखों का जुर्माना, 300 लोगों का सत्यापन
Ad Ad Ad
Advertisement